Pages

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

अपना एंड्रायड फोन कैसे करें रीसेट

कभी-कभी एंड्रायड फोन ज्‍यादा डेटा सेव हो जाने के कारण या फिर वॉयरस की वजह से उसकी स्‍पीड काफी स्‍लो हो जाती है, साथ में फोन हैंग होना शुरु हो जाता है। ऐसे में फोन को रीसेट कर देना चाहिए, रीसेट करने के बाद फोन की सेव एप्‍लीकेशन और मैमोरी खाली हो जाती है यानी आपके फोन में जो भी डेटा होगा वो डिलीट हो जाएगा। सिर्फ फोन में वहीं चीजे सेव रहेंगी जिन्‍हें डिलीट नहीं किया जा सकता। 
फोन रीसेट होने के बाद डिवाइस ऑटोमेटिक रीबूट होगी और थोड़ी देर बाद रीस्‍टार्ट भी हो जाएगी। फोन रीसेट होने के बाद आपके फोन में सभी बेकार एप्‍लीकेशन अनइंस्‍टॉल हो जाएगी साथ ही सेटिंग भी बदल जाएंगी। रीसेट फोन में आप गूगल प्‍ले में लॉग इन करके अपनी पसंद की एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। अपने एंड्रायड फोन को रीसेट करने के लिए सबसे पहले

1/6
स्‍टेप-1
सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग ऑप्‍शन में जाइए और प्राइवेसी ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।


2/6
स्‍टेप-2
इसके बाद बैकप मॉय डेटा और ऑटोमेटिक रीस्‍टोर ऑप्‍शन पर टिक मार्क लगा दें ताकि आपका डेटा सेव रहे।

3/6
स्‍टेप-3
टिक मार्क लगाने के बाद फैक्‍ट्री डेटा रीसेट ऑप्‍शन पर क्लिक करके अपना फोन रीसेट कर दें।


4/6
स्‍टेप-4
रीसेट करने से पहले आपकी स्‍क्रीन में अगर लॉक कोड पड़ा हुआ है तो उसे अनलॉक करना पड़ेगा।


5/6
स्‍टेप-5
लास्‍ट में एक बार आपके सामने फुल रीसेट का ऑप्‍शन आएगा जिसमें क्लिक कर फुल फोन रीसेट कर सकते हैं।



0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें