Pages

बुधवार, 19 फ़रवरी 2014

फेस बुक यूजर के लिए एक मज़ेदार ट्रिक

अगर आप फेस बुक इस्तेमाल करते हैं तो आप के लिए एक मज़ेदार ट्रिक है आप अपने दोस्तों से फेस बुक में चेटिंग के दौरान चेट बॉक्स में अपने कंप्यूटर में सेव फोटो को साँझा कर सकते हैं|एक वेबसाइट है जो किसी भी  फोटो को एक कोड के रूप में बदल देता है और फिर उस कोड को फेस बुक के जिस दोस्त से आप चेट कर रहे हों उसके चेट बॉक्स में कॉपी पेस्ट कर दें ।
इसी तरह आप चेटिंग के दौरान किसी खास टेक्स्ट को एक अलग रूप में लिख सकते हैं। किसी भी फोटो को कोड के रूप में बदलने के लिए यहाँ क्लिक करें उसके बाद खुले हुवे वेबसाइट में ब्राउस का आप्शन आएगा उसके द्वारा आप अपने पसंद के फोटो को अपने कंप्यूटर से ब्राउस करें और फिर निचे अपलोड बटन को क्लिक करदें ।कुछ सेकण्ड के बाद आप को निचे एक बॉक्स में कुछ कोड दिखाई देगा उसको कॉपी कर के चेट बॉक्स में पेस्ट कर दें।कोड वापस फोटो के रूप में नज़र आएगा ।


किसी टेक्स्ट को अलग रूप में लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें




0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें