आप और आपका फ़ोन. उसपर भी कोई साधारण फ़ोन ना होकर कोई smartphone हो तो क्या बात है. उसमे कोई आपकी प्राइवेट चीजें ना देख ले, इससे बचाने के लिए उसमे आप पासवर्ड भी लगाते हैं. लेकिन जरा सोचिये की आप अपना ही पासवर्ड भूल गए तो क्या होगा? सीधे मोबाइल इंजिनियर के पास जाकर उसका software फॉर्मेट कराने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं रहता है. लेकिन मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से अपने smartphone के पासवर्ड को आसानी से तोड़ कर अपने फ़ोन को फिर से इस्तेमाल कर पायेंग. इसके लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करना होगा.अगर आपका फोन lock हो जाता है
तो सबसे पहले उसे शटडाउन या बंद कर दें। अगर आपके फोन को ऑफ करने के लिए भी पासवर्ड की जरूरत पड़ रही है तो उसकी बैटरी निकाल दें और अपने फोन को बंद कर दें। इसके बाद पावर बटन के साथ वॉल्यूम अप का बटन लगातार दबाते रहिए। (याद रहे ये स्टेप अलग-अलग डिवाइज में अलग तरह से किया जाता है। कुछ स्मार्टफोन में यह वॉल्यूम लो बटन के जरिए होता है। जैसे की नेक्सस 7 में वॉल्यूम अप़ वॉल्यूम डाउऩ पावर, सैमसंग गैलेक्सी में वॉल्यूम अप़ होम़ पावर)
इस स्टेप को तबतक करते रहें जब तक आपके फोन पर लोगो स्क्रीन ना दिखाई देने लगे। इसके बाद पावर बटन को दबाना बंद कर दें। मगर वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल अब भी करते रहें। ऐसा करने से एंड्राइड सिस्टम रिकवरी स्क्रीन दिखाई देगी. जब यह स्क्रीन दिखाई दे तो आपके सामने एक ड्राप मेनू आएगा। यह स्क्रीन कम्प्यूटर की कमांड स्क्रीन जैसी ही दिखेगी। इस स्क्रीन पर वॉल्यूम बटन की सहायता से नेविगेट करें (ऊपर-निचे ) और पावर बटन से अपना आप्शन सिलेक्ट करें।अब इस स्क्रीन पर रीबूट सिस्टम रोम या रिसेट फैक्ट्री सेटिंग का आप्शन सिलेक्ट करें। कई फोन में यह आप्शन डिलीट आल यूजर डाटा के नाम से भी आता है। ऐसा करने पर सिस्टम इसे रीचेक करेगा। स्क्रीन पर यस या नो का आप्शन दिखाई देगा। इसे यस करें। आपके स्मार्टफोन में से सारा डाटा रीसेट होने में थोड़ा समय लगाएगा। जैसे ही सिस्टम अपना काम खत्म करेगा वैसे ही एंड्राइड सिस्टम रिकवरी स्क्रीन दोबारा से दिखाई देने लगेगी।अब इस स्क्रीन पर रिबूट सिस्टम का आप्शन सिलेक्ट करें। ध्यान रहे की किसी और विकल्प को ना चुनें नहीं तो सारी प्रक्रिया फिर से दोहरानी पड़ेगी।अब आपका फोन नार्मल तरीके से रीबूट हो जाएगा। और आपका फ़ोन पहले की तरह ही काम करने को एकदम तैयार मिलेगा.
1 टिप्पणियाँ
my Airtel mobile no.9876714961
has been blocked please help me
एक टिप्पणी भेजें