कभी-कभी एंड्रायड फोन ज्यादा डेटा सेव हो जाने के कारण या फिर वॉयरस की वजह से उसकी स्पीड काफी स्लो हो जाती है, साथ में फोन हैंग होना शुरु हो जाता है। ऐसे में फोन को रीसेट कर देना चाहिए, रीसेट करने के बाद फोन की सेव एप्लीकेशन और मैमोरी खाली हो जाती है यानी आपके फोन में जो भी डेटा होगा वो डिलीट हो जाएगा। सिर्फ फोन में वहीं चीजे सेव रहेंगी जिन्हें डिलीट नहीं किया जा सकता।
फोन रीसेट होने के बाद डिवाइस ऑटोमेटिक रीबूट होगी और थोड़ी देर बाद रीस्टार्ट भी हो जाएगी। फोन रीसेट होने के बाद आपके फोन में सभी बेकार एप्लीकेशन अनइंस्टॉल हो जाएगी साथ ही सेटिंग भी बदल जाएंगी। रीसेट फोन में आप गूगल प्ले में लॉग इन करके अपनी पसंद की एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। अपने एंड्रायड फोन को रीसेट करने के लिए सबसे पहले