Pages

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

अपना एंड्रायड फोन कैसे करें रीसेट

कभी-कभी एंड्रायड फोन ज्‍यादा डेटा सेव हो जाने के कारण या फिर वॉयरस की वजह से उसकी स्‍पीड काफी स्‍लो हो जाती है, साथ में फोन हैंग होना शुरु हो जाता है। ऐसे में फोन को रीसेट कर देना चाहिए, रीसेट करने के बाद फोन की सेव एप्‍लीकेशन और मैमोरी खाली हो जाती है यानी आपके फोन में जो भी डेटा होगा वो डिलीट हो जाएगा। सिर्फ फोन में वहीं चीजे सेव रहेंगी जिन्‍हें डिलीट नहीं किया जा सकता। 
फोन रीसेट होने के बाद डिवाइस ऑटोमेटिक रीबूट होगी और थोड़ी देर बाद रीस्‍टार्ट भी हो जाएगी। फोन रीसेट होने के बाद आपके फोन में सभी बेकार एप्‍लीकेशन अनइंस्‍टॉल हो जाएगी साथ ही सेटिंग भी बदल जाएंगी। रीसेट फोन में आप गूगल प्‍ले में लॉग इन करके अपनी पसंद की एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। अपने एंड्रायड फोन को रीसेट करने के लिए सबसे पहले
Read Full

एंड्रायड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें फ्री एंड्रायड एप्‍लीकेशन

अगर आपने हाल ही में एंड्रायड फोन खरीदा है तो एक सवाल आपके मन में अक्‍सर उठता होगा कि कैसे फोन में एंड्रायड एप्‍लीकेशन डाउनलोड की जाएं। इसका सीधा सा जवाब है गूगल प्‍ले स्‍टोर जिसमें हजारों फ्री एंड्रायड एप्‍लीकेशन दी गईं हैं। लेकिन अक्‍सर लोग बिना जानकारी के ऐसी एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं जिसमें उन्‍हें पैसे भी देने पड़ते हैं और एप्‍लीकेशन भी सही काम नहीं करती। इसलिए जो भी एप्‍लीकेशन आप डाउनलोड कर रहें हैं सबसे पहले उसकी रेटिंग और कितने लोगों ने उसे डाउनलोड किया है उसे बारे में जरूर पड़ लें। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं फ्री एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कुछ आसान सी स्‍टेप्‍स
Read Full

एंड्रायड फोन में कैसे प्रयोग करें ये सीक्रेट कोड

 आप गेमिंग के शौकीन है तो आपको चीट कोड के बारे में तो पता ही होगा ऐसे ही एंड्रायड प्‍लेटफार्म में भी कई तरह के कोड होते हैं जिनकी मदद से आप स्‍मार्टफोन में कई शॉर्टकट कोड का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे अगर आप को फोन कार आईएमईआई नंबर देखना है तो अपने एंड्रायड फोन से *#06# डायल कर सकते हैं। अगर आपने फोन की बैटरी और फोन के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो अपने फोन से *#*#4636#*#* डायल कर सकते हैं। इसी तरह के कई दूसरे सीक्रिट कोड है आई नजर डालते हैं सभी सीक्रिट कोड्स पर




IMEI नंबर देखने के लिए 
कोड : *#06#
फोन और बैटरी की सारी जानकारी देखने के लिए 
कोड : *#*#4636#*#*
फैक्‍ट्री डेटा रीसेट करने के लिए 
कोड : *#*#7780#*#*
फोन को फुल फार्मेट करने के लिए 
कोड : *2767*3855#
जीटॉक सर्विस स्‍क्रीन में देखने के लिए 
कोड : *#*#8255#*#*
कैमरा सेटिंग करने के लिए 
कोड : *#*#34971539#*#*
कॉल को इंड करने के लिए 
कोड : *#*#7594#*#*
फोन का बैकप लेने के लिए 
कोड : *#*#273283*255*663282*#*#*
जीपीएस टे‍स्‍टिंग करने के लिए 
कोड : *#*#232331#*#*
ब्‍लूटूथ टेस्‍ट करने के लिए 
कोड : *#*#232337#*#*
Read Full

सोमवार, 24 फ़रवरी 2014

नया ब्लागर ब्लाग पोस्ट

नया ब्लागर ब्लाग बनाने के बाद आपका ब्लाग पोस्टों को लिखनें के लिये तैयार होता है पर
आप ब्लागर के आप्शनों को भलीभाति नहीं जानते है और आप नर्इ पोस्ट कैसे लिखें यह भी
ज्ञात नहीं है तो आप इस लेख को पढ़कर अच्छी तरह से समझ लेंगें। आपको मेरे द्वारा
पहले यह बताया जा चुका है कि आप नया ब्लागर ब्लाग कैसे बना सकते है उसके बाद
अब आप इस लेख में नर्इ ब्लाग पोस्ट कैसे लिखें इसके सभी आप्शनों को समझ लेंगें। इस
लेख को पढ़ने के बाद आप पोस्ट लिखने के लिए तैयार कर हो जायेेंगें।
आप सबसे पहले ब्लागर पर लागिन कीजिए, आपके सामने नीचे दी गर्इ इमेज दिखार्इ देगी

Read Full

How Can Create a Blogger or WordPress Blog, Read In Hindi

ब्लाग को हम सरल शब्दों में ''वीब्लाग वेबसाइट भी कहते है इसके माध्यम से हम अपने
विचारों को अपने मित्रों सगे सम्बंधियों आदि को या सारे संसार में प्रसारित करतें हैं। इसको
बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। इसको बनानें के लिये कर्इ वेबसाइटे होती है जिसका
चुनाव ब्लाग बनाने वाला अपनी मरजी से कर सकता है। बहुत से लोग प्रोग्रामिग भाषा
(जैसे-भ्ज्डस्) को भलीभांति नहीं जानते है तो वो भी इसका प्रयोग करके वेबसाइट या
ब्लाग संचालित कर सकते है। इसको बनाना बहुत ही सरल और आसान है और ये बिलकुल
मुफ्त में बना सकते हैं।
Read Full

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2014

Facebook फोटो एल्बम डाउनलोड कैसे करें


How To Download Facebook Photo Albums आप फेसबुक पर आपने दोस्तों के facebook albums , Events albums ,Group Albums को केवल एक क्लिक से डाउनलोड कर सकते हैं . इस सुविधा को पाने के लिए आपको Firefox पर FacePAD नामक Addons डाउनलोड करना पड़ेगा डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें  ...
Read Full

किसी वेबसाइट के फ्लेश एनीमेशन/फाइल को सेव कैसे करें

कई बार आप किसी वेबसाइट में फ्लैश एनिमेशन या फाइल को देखते होंगे
आपको आकर्षित करता होगा और आप सेव करने की सोचते होंगे पर कर नहीं पाते

 

पर नीचे बताये गए तरीके से ऐसा करना बहुत आसान है
फ्लैश एनिमेशनो या फाइलों को इमेज की तरह राईट क्लिक से सेव नहीं कर सकते
Read Full

एयरटेल सिम का PUK कोड कैसे प्राप्त करें


क्या आपका एयरटेल सिम लॉक  हो गया है और अनलॉक करने के लिए PUK कोड की मांग कर  रहा है  तो  परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नही है आप आसानी से PUK कोड प्राप्त कर सकते हैं |

क्या करें:
एयरटेल सिम का PUK (Personal Unblocking Key) जानने के लिए अपने मोबाइल पर
राईट मैसेज बॉक्स में जाकर type करें 
PUK <स्पेस > सिम नंबर 
और भेज दें 51619  पर  
                              इसके बाद मैसेज आएगा जिसमे आपके सिम का PUK होगा. 

      Note : सिम नम्बर जानने के लिए सिम के पीछे वाला भाग देखें 

Read Full

How to clear RAM using Notepad?: Notepad से RAM को खाली कैसे करें

जब आप  अपने Computer पर ढेर सारे Programs एकसाथ चलाते है तो आपके System की गति धीमी हो जाती और कभी -कभी हैंग भी हो जाता है। आप परेशान होकर CTRL+ALT+DEL दबाते हैं फिर समस्या पैदा करने वाले Window को End Task बटन दबा कर बंद कर देते हैं और आपका RAM खाली हो जाता है। लेकिन कई बार इस Process में काफी समय लगता है । आप इस प्रक्रिया को दूसरे तरीके से भी कर सकते है जिसके बारे में विस्तार से नीचे पढ़ें ।

आज आप जानेंगे की कैसे आप Notepad का उपयोग कर के अपने जरुरत के हिसाब से RAM को खाली कर सकते हैं |
कैसे करें
1. सबसे पहले  Notepad खोलें 
2. अब टाइप करें  FreeMem=(एक स्पेस )(मेमोरी  जितना  खाली  करना है (Bytes में )) 
उदहारण  के लिए : अगर आपको 512mb RAM रैम खाली करना है तो टाइप  करेंगे 
 FreeMem= (512000000)  
इसी तरह से 
  
324mb के लिए FreeMem= (324000000)  
आपको जितना मेमोरी खाली करना है आप  उसे ब्रेकेट के अन्दर टाइप करें 
3. अब फ़ाइल को CleanRAM.vbs नाम से save करदें 
4. अब फ़ाइल को रन करें ।

टीप:-
1. FreeMem= के बाद एक स्पेस देना न भूलें ।
2. आपके पास जितने मेमोरी का रैम होगा उतना ही आप खाली कर सकते हैं। जैसे अगर आपका रैम 1GB का है तो आप उससे ज्यादा मेमोरी डिलीट नहीं कर सकते ।

Read Full

जैसा कि आप सभी जानते हैं सभी Devices जो internet से जुडे होते है IP Address का उपयोग करते हैं ।
ये एड्रेस सभी के लिये unique होते हैं और इसी विशेषता कि वजह से IP Address के कई उपयोग हैं ।
 आज ऎसे ही एक मज़ेदार उपयोग के बारे में जानेंगे।
आप बिना किसी messanger के केवल IP Address का उपयोग करके अपने दोस्तों से चैटिंग कर सकते हैं।
Read Full

Crack करें किसी भी Trial Version Software को


अगर आप किसी भी Trial Version Software को क्रैक करनें का कोई एक तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप इस लेख को पढ कर ये काम आसानी से कर सकते हैं।

How to crack any software and use trial version forever?

Trial Version Software काम कैसे करता है?
जब भी हम ऐसे software को install करते हैं तो ये systems registry में कुछ डीटेल्स जैसे Installation Date, Time आदि सेव कर लेता है। और जब भी हम software को run करते हैं तो ये current date और time को सेव किये गये date और time से compare करता है । इसलिये सिमित अवधि के बाद user उसे चला नही पाता और  ब्लाक हो जाता है।
Read Full

बुधवार, 19 फ़रवरी 2014

रेल समय-सारणी हिंदी में







अगर आप को किसी ट्रेन के बारे में जानकारी चाहिए या फिर आप ये जानना चाहते है की दिल्ली से मुम्बई के लिए कौन कौन सी ट्रेन है,या फिर आप के द्वारा लिए गए वेटिंग टिकट की इस्तिथि क्या है तो आप hindi.indiarailinfo.com के वेबसाइट की मदद ले सकते है इस वेबसाइट पर सारी जानकारी हिंदी में होती है |
इसके आलावा आप erail.इन नाम के वेबसाइट से भी ये सारी जानकारी ले सकते है |
Read Full

फेस बुक यूजर के लिए एक मज़ेदार ट्रिक

अगर आप फेस बुक इस्तेमाल करते हैं तो आप के लिए एक मज़ेदार ट्रिक है आप अपने दोस्तों से फेस बुक में चेटिंग के दौरान चेट बॉक्स में अपने कंप्यूटर में सेव फोटो को साँझा कर सकते हैं|एक वेबसाइट है जो किसी भी  फोटो को एक कोड के रूप में बदल देता है और फिर उस कोड को फेस बुक के जिस दोस्त से आप चेट कर रहे हों उसके चेट बॉक्स में कॉपी पेस्ट कर दें ।
Read Full

How to Save a Webpage as PDF File.

अगर आप अपने ब्राउसर में खुले हुवे किसी वेबसाइट पेज को PDF फाइल के रूप में सेव करना चाहते हैं तो आप Save as PDF नाम के एक छोटे से ब्राउसर एक्सटेंशन के द्वारा बहुत आसानी से कर सकते हैं !Save as PDF गूगल क्रोम और फायर फॉक्स दोनों ब्राउसर के लिए एक छोटा एक्सटेंशन है इसके द्वारा किसी भी ऑनलाइन वेब पेज को pdf फाइल के रूप में सेव किया जा सकता है !
Read Full

अपने लॉक मोबाइल को अनलॉक करें


आप और आपका फ़ोन. उसपर भी कोई साधारण फ़ोन ना होकर कोई smartphone हो तो क्या बात है. उसमे कोई आपकी प्राइवेट चीजें ना देख ले, इससे बचाने के लिए उसमे आप पासवर्ड भी लगाते हैं. लेकिन जरा सोचिये की आप अपना ही पासवर्ड भूल गए तो क्या होगा? सीधे मोबाइल इंजिनियर के पास जाकर उसका software फॉर्मेट कराने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं रहता है. लेकिन मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से अपने smartphone के पासवर्ड को आसानी से तोड़ कर अपने फ़ोन को फिर से इस्तेमाल कर पायेंग. इसके लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करना होगा.अगर आपका फोन lock हो जाता है
Read Full

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2014

किबोर्ड शोर्टकट

               
क्या आप जानते हो हम जिस कंप्यूटर पर काम करते उस कंप्यूटर के किबोर्ड पर एक से एक बढकर शोर्टकट है इसके बारे में मुझे भी नहीं पता था पर आज मुझे एक से बढकर एक किबोर्ड शोर्टकट मिले है जिनकी जानकारी मैं अपने ब्लॉग में दे रहा हू जो आपके भी  बहुत काम आयेगI
Read Full

कंप्यूटर के कुछ ज़रूरी और मज़ेदार शॉर्ट-कट

   
 

अगर आप कंप्यूटर के इस्तेमाल में शॉर्ट-कट का इस्तेमाल करें तो आप का बहुत सारा कीमती वक़्त बच सकता है और कंप्यूटर में काम करने में भी बहुत आसानी हो जाती है |वेसे तो कंप्यूटर में बहुत सारे शॉर्ट-कट होते हैं लेकिन कुछ शॉर्ट-कट ऐसे हैं जिनकी जरुरत हमें हर रोज पड़ती है और अगर हम इनको याद कर ले इनकी आदत डाल ले तो कंप्यूटर पर काम करना बहुत ही आसान और मज़ेदार हो जायेगा |
Read Full

इंटरनेट टिप्स :- ऐसे बचें ऑनलाइन फर्जीवाड़े से

इन दिनों इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लोगों के खाते से रकम गायब होने की घटना बढ़ती जा रही है। कुछ सालों में साइबर सेल में अनेकों ने इंटरनेट बैंकिंग से फर्जीवाड़ा कर खाते से रकम गायब होने की शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं,जिनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग कर मेट्रो शहरों में खरीदी कर लाखों रूपये खाते से उड़ा दिए गये हैं।

Read Full